माह जनवरी से जून तक होने वाले ‘ब्लाक दिवस’ की तिथियां निर्धारित

माह जनवरी से जून तक होने वाले ‘ब्लाक दिवस’ की तिथियां निर्धारित

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली-मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने बताया है कि ब्लाक दिवस के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं/शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु जनपद के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले ब्लाक दिवस हेतु माह जनवरी से जुलाई 2026 तक के ब्लाक दिवस कार्यक्रम का रोस्टर जारी किया है। उन्होंने कहा कि परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार की अध्यक्षता में निर्धारित किये गये रोस्टर के अनुसार ब्लाक दिवस का आयोजन सम्पन्न किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले ब्लाक दिवस में अधिक से अधिक ग्रामीण जनता उपस्थित होकर जन समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण करा सकते हैं। उन्होंने बताया है कि विकास खण्ड में आयोजित ब्लाक दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन कराये जाने हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी/नोडल अधिकारी होंगे।
          निर्धारित रोस्टर के अनुसार 07 जनवरी 2025 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकास खण्ड सतावं में, जिला विकास अधिकारी विकासखंड अमावां में, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड ऊँचाहार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार विकास खण्ड रोहनियां में। 21 जनवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0  खीरों में, जिला विकास अधिकारी छतोह, उपायुक्त, श्रम रोजगार सलोन एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार विकास खण्ड सरेनी में आयोजित होने वाले ब्लाक दिवस में ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे।
          इसी प्रकार 04 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 हरचन्दपुर, जिला विकास अधिकारी दीनशाहगौरा, उपायुक्त, श्रम रोजगार बछरावां, उपायुक्त, स्वतः रोजगार शिवगढ़ में। 18 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 लालगंज, जिला विकास अधिकारी डीह, उपायुक्त, श्रम रोजगार जगतपुर, उपायुक्त, स्वतः रोजगार राही में। 04 मार्च को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 डलमऊ, जिला विकास अधिकारी महराजगंज, उपायुक्त, श्रम रोजगार खीरों, उपायुक्त, स्वतः रोजगार सतांव में। 18 मार्च को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ऊँचाहार, जिला विकास अधिकारी अमावां, उपायुक्त, श्रम रोजगार रोहनियां, उपायुक्त, स्वतः रोजगार सलोन में। 01 अप्रैल को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 दीनशाहगौरा, जिला विकास अधिकारी हरचन्दपुर, उपायुक्त, श्रम रोजगार शिवगढ़, उपायुक्त, स्वतः रोजगार बछरावां में। 15 अप्रैल को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 राही, जिला विकास अधिकारी सरेनी, उपायुक्त, श्रम रोजगार लालगंज, उपायुक्त, स्वतः रोजगार जगतपुर में। 06 मई को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 जगतपुर, जिला विकास अधिकारी सतांव, उपायुक्त, श्रम रोजगार डीह, उपायुक्त, स्वतः रोजगार दीनशाहगौरा में। 20 मई को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 सलोन, जिला विकास अधिकारी ऊँचाहार, उपायुक्त, श्रम रोजगार अमावां, उपायुक्त, स्वतः रोजगार छतोह में। 03 जून को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 छतोह में, जिला विकास अधिकारी रोहनियां, उपायुक्त, श्रम रोजगार सतांव, उपायुक्त, स्वतः रोजगार महराजगंज में। 17 जून को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 बछरावां में, जिला विकास अधिकारी लालगंज, उपायुक्त, श्रम रोजगार हरचन्दपुर, उपायुक्त, स्वतः रोजगार विकासखंड ऊँचाहार में आयोजित होने वाले ब्लाक दिवस में ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!