अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा रायबरेली का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली -अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा रायबरेली का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत जी, प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह राजपूत जी, प्रदेश संरक्षक श्री कृष्ण वर्मा जी, देवेंद्र सिंह राजपूत विधायक कासगंज, देवेंद्र सिंह लोधी जी विधायक स्याना, एवं प्रदेश कार्यकारिणी के कई गणमान्य पदाधिकारी गण, कौशांबी के जिला अध्यक्ष जी सहित तमाम पदाधिकारी गण, अमेठी जिला अध्यक्ष जयकरण वर्मा जी सहित तमाम पदाधिकारी गण एवं जनपद के कोने कोने से आए सामाजिक बंधु एवं महिलाएं भारी संख्या में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले लखनऊ से आया हुआ डेलिगेशन महारानीगंज पहुंचा और पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
घटना स्थल पर मौजूद अधिकारियों से भी यथाशीघ्र सार्थक कार्यवाही करने एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही।
कार्यक्रम के पश्चात सभी पदाधिकारीगण एम्स में भर्ती पीड़िता से मिलकर उसका हालचाल जाना और हर संभव मदद की बात कही।
जिला अध्यक्ष रामबरन लोधी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजेंद्र कौशल एवं प्रदेश विधिक सलाहकार सत्यदेव राजपूत एडवोकेट ने आए हुए सभी सम्मानित पदाधिकारियों, सजातीय बंधुओं, महिलाओं को कार्यक्रम की सफलता एवं सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
