महरानीगंज रायबरेली में लोधी समाज के व्यापारी की निर्मम हत्या पर संगठन की गहरी संवेदना एवं कड़ी कार्रवाई की माँग
रायबरेली-लोधी समाज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुखदेव लोधी की निर्मम हत्या एवं उनकी पत्नी श्रीमती सरोजनी देवी के गंभीर रूप से घायल होने की दुखद सूचना मिलते ही, अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व सांसद माननीय गंगाचरण राजपूत जी और प्रदेश अध्यक्ष माननीय साहब सिंह राजपूत जी के नेतृत्व में संगठन की एक उच्चस्तरीय टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
परिवार की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए, माननीय उपजिलाधिकारी जी से तत्काल हथियार का लाइसेंस स्वीकृत कराया गया।
साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक_सहायता दिलवाने और बच्चों की शिक्षा की उचित व्यवस्था करवाने की बात कही गई।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संरक्षक माननीय श्री कृष्ण राजपूत जी, प्रदेश महामंत्री एवं स्याना विधायक माननीय देवेंद्र सिंह लोधी जी, प्रदेश महामंत्री एवं कासगंज सदर विधायक माननीय देवेंद्र सिंह राजपूत जी, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश लोधी जी, रायबरेली से प्रदेश विधि सलाहकार सत्यदेव राजपूत जी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र कौशल जी एवं उनकी जिला टीम आदि शामिल रहे।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं दोषियों को सख्त सजा दिलवाने तक संघर्ष जारी रहेगा,प्रशासन तत्काल कार्यवाही करें।
