एक पेड़ मां के नाम के साथ एक पेड़ गुरु के नाम भी लगाए:नोडल अधिकारी

एक पेड़ मां के नाम के साथ एक पेड़ गुरु के नाम भी लगाए:नोडल अधिकारी

रोपित पौधों की अपने बच्चों की तरह करें सुरक्षा:नोडल अधिकारी

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली –  प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम-2025 को सफल बनाने के दृष्टिगत  जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
 नोडल अधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष जायसवाल से जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा पौधों के उठान एवं अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी ली। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद में  53 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष लगभग 56 लाख पौध तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान करने के निर्देश दे दिए गए हैं। चिन्हित स्थलों पर  गड्ढे खोदने का कार्य भी कर लिया गया।
  नोडल अधिकारी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जन-जन तक यह संदेश पहुंचाएं की मां के साथ एक पौधा अपने गुरु के नाम का भी लगाए। उन्होंने कहा कि पेड़ स्वास्थ्य लाभ के साथ प्रसन्नता भी देते हैं। अतः खुशी के कार्य को पूरी तन्मयता से करें। उन्होंने बैठक में मियांवाकी पद्धति से पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की भी जानकारी ली। कार्यक्रम में व्यापार मंडल व स्वैच्छिक संगठनों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी उनकी सुरक्षा की है इसके लिए समय-समय पर पौधारोपण स्थलों का निरीक्षण किया जाए। किसानों को कम से कम 10 पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सई नदी के किनारे ऐसे गांवों और कस्बों का चिन्हांकन कर लिया जाए जहां पर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग रहते हैं। उन्हें भी पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया जाए और उन्हें भी पौधे उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने गौशालाओं में बरगद व पीपल सहित छायादार पौधों को लगाने के निर्देश दिए।जिला बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों को ऐसे कार्यक्रम में अवश्य शामिल किया जाए। उन्हें माँ के साथ-साथ गुरु के नाम पर भी एक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। निर्देश दिया कि अटल वन, एकलव्य वन, शौर्य वन, एकता वन,आक्सी वन, गोपाल वन स्थापित कराया जाए। साथ ही अटल आवासीय विद्यालय और आश्रम पद्धति विद्यालय में भी पौधारोपण कराया जाए। उन्होंने कहा कि पौधों की अपने बच्चों की तरह देखभाल करें क्योंकि आने वाले समय में यह हमारी पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!