प्रीमियर लीग टी 20  क्रिकेट टूर्नामेंट  का भव्य शुभारंभ हुआ

प्रीमियर लीग टी 20  क्रिकेट टूर्नामेंट  का भव्य शुभारंभ हुआ

हर पल निगाहें ब्यूरो रायबरेली- प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ
विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी व यूथ स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग टी 20  क्रिकेट टूर्नामेंट  का भव्य शुभारंभ हुआ टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि
सांसद रायबरेली श्री राहुल गांधी व सांसद अमेठी श्री किशोरीलाल शर्मा
 के कर कमलों से हुआ
मुख्य अतिथि का स्वागत यूथ स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव सिविल
रावत ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व विकास सिंह द्वारा मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया टूर्नामेंट का पहला मैच नगरपालिका एकादश व मुसीर दबंग के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि राहुल गांधी ने सिक्का उछाल कर टॉस कराया।
टॉस जीतकर मुसीर दबंग ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया वहीं बल्लेबाजी का न्योता मिलने वाली नगरपालिका एकादश ने परिपक्व खेल का प्रदर्शन करते हुए अनुज परिहार 36 गेंद खेलकर ताबड़तोड़ 83 रन बनाए वही उनका साथ देने उतरे। अंकुर शुक्ला ने 16 गेंदों पर 39  रनों की तेज तर्रार पारी खेली।सुंदरम के 28  रनों से नगरपालिका एकादश ने सात विकेट खोकर  190 रनों का विशाल लक्ष्य दिया मुसीर दबंग की ओर से सब विजेंद्र ने 17 रन खर्च कर 2 विकेट लिए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुसीर दबंग की टीम मुसीर दबंग की टीम 143 रन ही बना सकी। शुभम दुबे ने 38  रन व अमन राय ने बाईस रन बनाए नगर पालिका एकादश की ओर से सुधांशु सोनकर ने 23  रन देकर 3  विकेट अनुज ने 14  रन देकर 2 विकेट लिए
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष शत्रुह्न सोनकर  विकास सिंह राजन सिंह सुनील सिंह विनीत सिंह रंजीत सिंह टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही 10 टीमें व उनके खिलाड़ी भारी संख्या में दर्शक युवा वर्ग और  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!