शिक्षा जगत की अनूठी पहल: TSCT ने रायबरेली की बेटियों को सौंपा ‘शगुन’

शिक्षा जगत की अनूठी पहल: TSCT ने रायबरेली की बेटियों को सौंपा ‘शगुन’

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली-‘टीचर्स सेल्फ केयर टीम’ उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी *‘कन्यादान शगुन योजना’ के अंतर्गत रायबरेली जनपद के शिक्षक परिवारों की कन्याओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर लाभार्थी कन्याओं को चेक का वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली, श्री राहुल सिंह जी के कर-कमलों द्वारा किया गया।
शून्य से शिखर तक: TSCT का सेवा-संकल्प
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक श्री अनुराग मिश्र एवं संरक्षक श्री अवध किशोर मिश्र ने संस्था की स्थापना, उद्देश्य एवं सेवा-यात्रा पर प्रकाश डालते हुए इसे शिक्षक समाज की सामूहिक संवेदना और एकजुटता का सशक्त उदाहरण बताया।
जिला प्रवक्ता श्री अखिलेश चौरसिया एवं * कन्यादान प्रभारी एवं जिला मीडिया प्रभारी श्री शशांक त्रिवेदी* ने जानकारी दी कि 26 जुलाई 2020 को प्रयागराज की पावन धरा से
श्री विवेकानंद जी (संस्थापक एवं अध्यक्ष), श्री सुधेश पाण्डेय जी (सह-संस्थापक एवं महामंत्री) एवं श्री संजीव रजक जी (सह-संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष) द्वारा रोपा गया सेवा का यह बीज आज एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है।

प्रांतीय आईटी सेल सुनीति सिंह, सहयोजक हनी गुलाटी एवं संगीता अग्रहरी ने बताया कि पूर्ण शुचिता, पारदर्शिता एवं विश्वास के साथ TSCT अब तक प्रदेश के 176 दिवंगत शिक्षक साथियों (शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/BEO) के परिवारों को 200 करोड़ रुपये से अधिक की सीधी आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों में उपलब्ध करा चुकी है।
1 रुपये का सहयोग, बेटियों को मिला करोड़ों का आशीर्वाद सलाहकार धीरज श्रीवास्तव एवं सह संयोजक मयंक शुक्ला ने बताया कि कन्यादान शगुन योजना के अंतर्गत प्रत्येक वैधानिक सदस्य द्वारा प्रति कन्या मात्र 1 रुपये के सहयोग से एक विशाल सहायता कोष का निर्माण किया जाता है।
इस अवसर पर रायबरेली जनपद के 6 शिक्षक परिवारों—
श्री मनोज मिश्र, श्री जगदीश प्रसाद, श्रीमती रश्मि साहू, श्रीमती प्रतिमा दीक्षित, श्री अशोक मौर्य एवं श्री शिव प्रताप सिंह—की बेटियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया।
प्रदेश स्तर पर अब तक 255 कन्याओं को कुल 1.42 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जा चुकी है, जो प्रति कन्या 55,000 रुपये की राशि के रूप में दी गई।
इस अवसर पर विशेष रूप से सतांव ब्लॉक से आशीष त्रिवेदी, सत्येंद्र सिंह, प्रशांत जी, गौरा ब्लॉक से अश्वनी शर्मा जी, गौरव मौर्य जी  डीह ब्लॉक से चंद्रशेखर जी, सीमा सुरभि जी तथा शिवगढ़ से अनिल जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि के साथ इस मानवीय पहल का स्वागत किया तथा इसे समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी उदाहरण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!