गड्ढो में तब्दील सड़क को लेकर ग्रामीणों ने सांसद के.एल. शर्मा को दिया ज्ञापन

गड्ढो में तब्दील सड़क को लेकर ग्रामीणों ने सांसद के.एल. शर्मा को दिया ज्ञापन

हर पल निगाहें ब्यूरो 

रायबरेली -डलमऊ तहसील के कुण्डवल ग्राम सभा सहित आस-पास के तमाम गांव के नागरिकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भूएमऊ स्थित सांसद राहुल गांधी के आवास पर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को मांग-पत्र साैंपा।  

दिए गए मांग-पत्र में लिखा गया है कि सरेनी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत लालगंज से रायबरेली मार्ग निकला है, जो कठगर होते हुए डलमऊ-फतेहपुर रोड पर जाकर मिला है, इस मार्ग से कुड़वल, बदई का पुरवा, बलापुर, भीरा गोविन्दपुर, नरपतगंज, तेरूखा, देवन्ना, सीतारामपुर, मछियानारी, केसरूवा, हजियापुर, भोला का पुरवा, बैजू का पुरवा, कालू का पुरवा, रंजीतपुर लोनारी, सांडबरा सहित लगभग दो दर्जन गांवों के 20 हजार से अधिक लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है, मार्ग बदहाल होने के कारण प्रायः अप्रिय घटनायें घटित होती रहती हैं।  ग्रामीणों ने कहा कि इसी मार्ग से छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने सम्बन्धित विद्यालयों में ई-रिक्शा, साइकिल एवं पैदल जाते हैं, जिस कारण उनकी भी सुरक्षा का भय अभिभावकों को प्रायः बना रहता है। बरसात के मौसम में सड़क में पानी भर जाता है, जिस कारण संक्रामक बीमारियां तो होती ही हैं अपितु अनेकों घटनायें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलती हैं। नाराज ग्रामवासियों ने कहा कि यदि अविलम्ब हमारी मांग पर विचार न किया गया तो मजबूरन हम सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे और आगामी होने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!