डीएम ने बीआरसी ऊँचाहार में 141 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये

डीएम ने बीआरसी ऊँचाहार में 141 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली -समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों (सीडब्ल्यूएसएन) हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लॉक संसाधन केन्द्र ऊँचाहार में दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण समारोह (डिस्ट्रीब्यूशन कैंप) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में बी0आर0सी0 ऊँचाहार में 141 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण वितरित किये गये, जिसमें 11 व्हील चेयर छोटी, 13 व्हील चेयर बड़ी, 14 सी0पी0 चेयर, 35 टी0एल0एम0 किट, 04 ब्रेल किट, 07 सुगम्य केन, 07 बच्चों को टी0एल0एम0 किट, 05 टी0एल0एम0 किट प्राथमिक, 40 छोटी क्रंच एल्बो, 16 बड़ी क्रंच एल्बो, 02 क्रंच स्माल, 23 ट्राई साइकल, दाहिने हाथ 06 बड़ी, रोलेटर 10 बड़े और 06 छोटे, वाकर 01 फोल्डेबल, 36 कान की मशीन और 02 बैसाखी इत्यादि शामिल है।
          समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करके सूची तैयार कराकर उपकरण का वितरण कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करना है।
          इस अवसर पर एनटीपीसी ऊँचाहार के सहयोग से जिलाधिकारी द्वारा 150 कम्बल जनसामान्य को वितरित किये गये।
          इस मौके पर उप जिलाधिकारी ऊँचाहार राजेश श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी ऊँचाहार सुनील कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊँचाहार ऋचा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!