बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राम सभा डिघौरा, हरचंदपुर में किसान क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण एवं जन सुविधा शिविर का आयोजन

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राम सभा डिघौरा, हरचंदपुर में किसान क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण एवं जन सुविधा शिविर का आयोजन

हर पल निगाहें ब्यूरो 

हरचंदपुर , रायबरेली -बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा हरचंदपुर द्वारा आज ग्राम सभा डिघौरा, हरचंदपुर में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) नवीनीकरण एवं जन सुविधा शिविर का सफल आयोजन किया गया।

 इस शिविर की अध्यक्षता उप क्षेत्रीय प्रबंधक रंजन कुमार द्वारा की गई।

शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मित्र, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी तथा शाखा स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही। शिविर के दौरान किसानों एवं ग्रामीणों को केसीसी नवीनीकरण, नए केसीसी आवेदन, री-केवाईसी, बचत खाते खोलने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं स्वयं सहायता समूह  से संबंधित विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही उपस्थित लोगों को मनी म्यूल अकाउंट, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर ठगी से बचाव एवं सुरक्षित डिजिटल लेन-देन के संबंध में भी विस्तृत रूप से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री शैलेंद्र कुमार एवं शाखा के कृषि अधिकारी श्री सुनील मौर्य द्वारा ग्रामीणों को बैंक की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाने एवं किसानों को सुलभ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!