50 टीबी रोगियों की वितरित की गयी पोषण पोटली

50 टीबी रोगियों की वितरित की गयी पोषण पोटली
हर पल निगाहें ब्यूरो

रायबरेली-टीबी उन्मूलन अभियान को गति देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा बिरला कारपोरेशन लिमिटेड और विश्वास संस्थान के संयुक्त सहयोग से बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 50 टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गयी |
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अंजू लता (IAS) ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त भारत अभियान के अनुरूप ‘टीबी उन्मूलन 2025’ का लक्ष्य पोषण और जागरूकता पर आधारित है। निक्षय मित्र योजना के तहत सामाजिक संगठनों की सहभागिता इस अभियान को गति प्रदान करती है जो कि टीबी रोगियों का मनोबल बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने एक टीबी रोगी को सांकेतिक रूप से पोषण पोटली प्रदान की।
परियोजना निदेशक सतीश मिश्रा ने कहा कि यह सहायता सिर्फ पोषण सामग्री नहीं है बल्कि यह टीबी रोगी को इस बात का विश्वास दिलाती है कि टीबी रोग की इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं बल्कि समाज के अन्य लोग उनके साथ हैं |
सीएमओ रायबरेली ने कहा कि टीबी उपचार में पोषण की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और बिरला कारपोरेशन व विश्वास संस्थान का यह सहयोग अभियान को और मजबूती देगा।
अधीक्षक, सीएचसी अमावा, डॉ. रोहित कटियार ने कहा कि दवाओं के साथ पर्याप्त पोषण उपलब्ध होना टीबी रोगियों की रिकवरी को तेज करता है।
एम्स की चिकित्सक डॉ. हिमांशी शर्मा ने कहा कि पोषण रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि ऐसी पहलें रोगियों के उपचार पालन व मनोबल दोनों को मजबूत बनाती हैं।
बिरला कारपोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि विश्वजीत साहू ने कहा कि बिरला कारपोरेशन सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रतिबद्ध है और संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी टीबी रोगी संसाधनों की कमी के कारण उपचार से वंचित न रहे।
विश्वास संस्थान की ओर से विकास बाजपेयी एवं प्रशांत शुक्ला ने कहा कि संस्थान टीबी रोगियों के पोषण और देखभाल के प्रति निरंतर कार्यरत रहेगा।
इस मौके पर लैब पर्यवेक्षक प्रमिला वर्मा, उत्तम तिवारी, खुर्शीद, दिव्यांशु वर्मा, रामबली, सुमित श्रीवास्तव तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही
कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी विभागीय एवं सामाजिक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!