जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

उत्साह और अनुशासन से मनाए त्योहार: डीएम

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली- मुहर्रम, श्रावण मास में कॉवड यात्रा, श्रावणी शिवरात्रि, आस्तिक देव मेला, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, नागपंचमी, रक्षा बंधन ,गंगा स्नान, जन्माष्टमी व अन्य त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ बचत भवन स्थित कलेक्ट्रट स्थित बचत भवन सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक की।
       बैठक के दौरान उन्होंने सभी संगठनों से आए हुए धर्मगुरुओं और प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहारों के दौरान जिन स्थानों और रुटों का चयन किया गया है। उनकी व्यवस्थाए दुरुस्त करा ली जाए।
          उन्होंने एसडीएम व नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि जहां सड़क व मार्ग में जल भराव व गढ्ढे आदि की समस्या हो वहां व्यवस्थाए ठीक करा ली जाए। जिससे  कावड़ यात्रा और जुलूस आदि के निकलने में कोई कठिनाई न हो।  डीएम ने उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी को आपसी समन्वय बनाते हुए कावड़ यात्रा व जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के थानों में पीस कमेटी की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान कराएं।
          जिलाधिकारी ने सभी धर्मों के लोगों से कहा कि सभी लोग भाईचारे का परिचय देते हुए हर्षाेल्लास के साथ अपने-अपने रीति-रिवाजों से त्योहार मनाए। त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनाया जाए। किसी भी नयीं परम्परा की शुरुआत ना की जाए।  किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासन से तुरंत संपर्क किया जाए।
        पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। पर्वों पर किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा। जुलूस व कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के भड़काऊ या अश्लील गीत संगीत का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियम तोड़ने पर डीजे संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। ताजिया की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुसार ही होनी चाहिए। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था अभी से दुरुस्त रखी जाए। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए मीडिया और सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए रखी जाए और किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।
        बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अधिकारी सहित पीस कमेटी के सदस्य, बुद्धिजीवी जन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!