03 माह के लिए बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु करें आवदेन

03 माह के लिए बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु करें आवदेन


हर पल निगाहें ब्यूरो 

रायबरेली- जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया है कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने एवं शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जनपद के चयनित 41 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को 03 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए जनपदीय समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में मार्शल आर्ट (कुंग फू, जूडो कराटे, ताइक्वांडो आदि) में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी प्रशिक्षकों का तीन माह के लिए चयन किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 12 जुलाई 2025 निर्धारित है।
          जिला विद्यालय निरीक्षक ने नियम व शर्तें के बारे में बताया है कि आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र सीधे कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली या कार्यालय जिला क्रीडा अधिकारी रायबरेली के डाक पटल पर जमा करा सकते हैं अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित पते (कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, रेलवे स्टेशन रोड, निकट मंशा देवी मंदिर, रायबरेली, पिन कोड-229001) पर प्रेषित कर सकते हैं।
          प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उपरान्त सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिमाह 5000/- की दर से प्रशिक्षक को प्रति विद्यालय भुगतान किया जायेगा। प्रशिक्षण की अवधि प्रति विद्यालय प्रतिदिन न्यूनतम 40 मिनट की होगी। प्रशिक्षकों के चयन में महिला प्रशिक्षकों को वरीयता दी जायेगी। पर्याप्त संख्या में महिला प्रशिक्षक उपलब्ध न होने पर पुरुष प्रशिक्षकों का चयन किया जायेगा। आवेदन करने वाले प्रशिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में प्रशिक्षण प्रदान करने की सहमति आवेदन में देनी होगी। सहमति न देने वाले आवेदकों का चयन नहीं किया जायेगा। प्रशिक्षण की अवधि 03 माह की होगी। प्रशिक्षकों का चयन नितान्त अस्थायी होगा। प्रशिक्षकों के चयन हेतु 18 से 40 आयु वर्ग के अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया जा सकता है। पदों की संख्या जनपदीय समिति द्वारा आवश्यकतानुसार परिवर्तित की जा सकती है। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरा जाना एवं समस्त संलग्नकों सहित जमा किया जाना आवश्यक है। अपूर्ण आवेदन पत्र चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रस्तावित 41 विद्यालयों की सूची में से आवेदक द्वारा 05 विद्यालयों का विकल्प दिया जाना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!