दरियापुर कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ ख़रीफ़ उत्पादकता मेले/गोष्ठी का आयोजन

दरियापुर कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ ख़रीफ़ उत्पादकता मेले/गोष्ठी का आयोजन

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली /कृषि सूचनातंत्र एवं सबमिशन ऑन एग्रिकल्चर एक्सटेंशन योजनांतर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर में हुआ। जिसमें अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
    इस दौरान एडीएम (न्यायिक) ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसान भाई अपनी फसलो का बीमा अवश्य कराए। साथ ही साथ धान की उत्तम प्रजातियों का चयन खेती में करे। जिससे कम लागत लगाकर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है ।
उप निदेशक कृषि विनोद कुमार ने कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसान बंधु अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य कराए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आज ऐसे किसान जो पीएम किसान का लाभ नहीं पा रहे है। वे ईकेवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग,डबल पंजीकरण, आधार कार्ड संख्या में भिन्नता आदि कमियां दूर करा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। ऐसे किसान कार्यालय में आकर या विकास खंड पर जाकर अपना संशोधन करा सकते हैं। पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत आप सभी सोलर पंपों की बुकिंग पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर के वैज्ञानिक डॉ आर के कन्नौजिया ने बताया कि किसान भाई धान की सीधी बुवाई करे जिसमें किसानों को काफी कम खर्च आता है। पानी के साथ साथ श्रम की बचत होती है और कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते है। डॉ एस बी सिंह ने बताया कि आप सभी आम की अच्छी अच्छी प्रजातियों की खेती करे जिससे अधिक लाभ कमाया जा सके। डॉ आर पी सिंह ने श्री अन्न फसलों की खेती विषय पर किसानों से परिचर्चा की। डॉ के के सिंह ने खरीफ फसलों में मुख्य रूप से दलहनी फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में एक किसान को मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत चाभी , तीन किसानों को प्रमाण पत्र, तीन किसानो को स्मॉल गोदाम के प्रमाण पत्र, 6 किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड, 7 किसानों को तिल और श्री अन्न फसलों के बीज मिनीकिट मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए। कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान भाई,कृषि सखी सहित आमजन  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!