खरीफ सीजन में अपनी फसलों का अधिक से अधिक बीमा कराकर क्षतिपूर्ति का लाभ उठाए किसान
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली- उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2023-24 में 55323 ऋणी एवं गैरऋणी कृषकों द्वारा फसल बीमा कराया गया, जिनके खाते में 366.8 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति धनराशि बीमित कृषकों के खाते में फसल बीमा कम्पनी द्वारा स्थानान्तरित की गई है। इसी प्रकार खरीफ 2024 में 55501 ऋणी एवं गैर ऋणी कृषको के खाते में 80.5 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति धनराशि बीमित कृषकों के खाते में फसल बीमा कम्पनी द्वारा स्थानान्तरित की गई है। वर्तमान रबी 2024 में 71331 कृषकों द्वारा बीमा कराया गया जिनकी क्षतिपूर्ति 13.7 लाख बीमित कृषकों के खाते में बीमा कम्पनी यूनिर्वसल सोम्पो जनरल इंश्योंरेस कम्पनी द्वारा स्थानान्तरित की जा चुकी है। कृषक भाइयों को अवगत कराना है कि बीमा की क्षतिपूर्ति का भुगतान निरन्तर बीमा कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। अतः किसान भाईयों से अपील है कि खरीफ सीजन में अपनी फसलों का अधिक से अधिक बीमा कराकर क्षतिपूर्ति का लाभ उठाए।
