योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ

योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली – 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के क्रम में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान में एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ,परियोजना निदेशक सतीश मिश्रा ,जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय सिंह,  डॉ रवि प्रकाश सोनकर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अमित एवम  राहुल जिला प्रचारक बृजेश द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मास्टर योग ट्रेनर डॉ रवि प्रताप सिंह ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया। डॉ रवि प्रकाश सोनकर ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि  21 जून के सफल कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए अलग अलग कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे। जिनमें योग प्रतियोगिताएं, महिलाओं, कुष्ठ रोगी,बंदी, वृद्ध जन आदि के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे एवं आयुष योग ग्राम दिवस के रूप में समस्त ग्राम पंचायतों में योग शिविर और चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के उपरांत उद्यान परिसर में समस्त अतिथियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोघ्न सोनकर,भारत विकास परिषद से राजाराम मौर्य ,वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति रायबरेली के अध्यक्ष  युगल किशोर तिवारी , परशुराम योगाचार्य गायत्री परिवार, पतंजलि योग समिति के  राम शरण ,डॉ आर पी सिंह हार्टफुल इंस्टिट्यूट,संदीप जैन एवम महेंद्र अग्रवाल  व्यापार मंडल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!