स्वच्छ ईंधन का नया अध्याय शुरू
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली- शहर के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक खबर सामने आई है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा रायबरेली, अमेठी और प्रतापगढ़ जिलों में स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती ऊर्जा के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। यह जानकारी BPCL प्रबंधन टीम से प्राप्त हुई है।इस पहल के तहत शहर में अब पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जो घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए एक आधुनिक और भरोसेमंद विकल्प है।वर्तमान में रायबरेली के हनुमंतपुरम, अलीमियां और अहिया रायपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों को PNG नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। आने वाले समय में इस नेटवर्क का दायरा और अधिक क्षेत्रों तक विस्तारित किया जाएगा।
PNG सुविधा शुरू होने से शहरवासियों को कई लाभ मिलेंगे। अब न तो गैस सिलेंडर बुक करने की झंझट रहेगी और न ही गैस खत्म होने की चिंता। 24×7 निरंतर गैस आपूर्ति के साथ यह व्यवस्था अत्यधिक सुरक्षित है और आधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस है। साथ ही, PNG उपयोग से उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ भी मिलेगा, क्योंकि इसमें केवल उपयोग की गई गैस का ही भुगतान करना होगा, जो LPG की तुलना में अधिक किफायती है। मासिक मीटर रीडिंग पर आधारित सरल बिलिंग प्रणाली इसे और भी सुविधाजनक बनाती है।
BPCL प्रबंधन टीम के अनुसार, यह पहल रायबरेली को स्वच्छ ऊर्जा अपनाने की दिशा में एक नई पहचान देगी और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों के जीवन को सरल बनाएगी।
नया PNG कनेक्शन लेने या अधिक जानकारी के लिए इच्छुक नागरिक BPCL टेरिटरी ऑफिस, RDA कॉम्प्लेक्स, इंदिरा नगर, जेल गार्डन रोड, रायबरेली में संपर्क कर सकते हैं या 9369985836 एवं 9985040542 पर कॉल कर सकते हैं।
PNG की शुरुआत के साथ रायबरेली शहर अब स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक ऊर्जा व्यवस्था की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है।
