गरीबों की सेवा परोपकार का कार्य – अयाज अहमद
हर पल निगाहें ब्यूरो
सलोन रायबरेली- नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों के निर्धनों, विधवाओं, वृद्धाओं, जरूरतमंदों को पांच दर्जन से अधिक कंबलो का वितरण किया गया ।
प्रियंका गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया,गरीबों को कंबल वितरण करते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सभासद अयाज अहमद ने कहा कि गरीबों की सेवा परोपकार का कार्य है। नगर पंचायत सालों के विभिन्न वार्डों के दर्जनों निर्धनों के इस भीषण ठंड में कंबल मिलने से चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अर्जुन पासी, कांग्रेस के प्रभारी अशोक शुक्ला, जिला सचिव निजाम अंसारी, चौधरी अख़्तर समीम, दिग्विजय सिंह, सभासद फिरोज अहमद, समीर आलम, जुनैद अहमद सिद्दीकी, खुर्शीद आलम अंसारी, समेत तमाम गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
