मा0 प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था  की समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

मा0 प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था  की समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली : मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद राकेश सचान ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की।
          बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सर्वे में यह सुनिश्चित कराया जायें कि कोई पात्र लाभार्थी का नाम सर्वे में न छूटें। निराक्षित गोवंश की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अभी भी सड़कों पर निराश्रित गोवंश घूमते हुए दिखाई पड़ते है तो यह सुनिश्चित कराया जाये कि शतप्रतिशत निराश्रित गोवंशों को आश्रित कराया जायें, इसके लिये आवश्यकतानुसार गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कराया जायें। गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक गोवंशों की सुपुर्दगी करायें। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाते हुए शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जायें। किसानों को सिंचाई हेतु नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए, जिससे किसानों को फसल सिंचाई में कोई दिक्कत न हो, किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति भी रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करायी जायें। धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो इसकी समुचित व्यवस्था करायी जायें। किसानों को क्रय केन्द्रों में आसानी से सुगमता के साथ विक्रय करने में सहूलियत मिलें। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सड़कों की मरम्मत कार्याे की जांच करवाकर ही कार्यदायी संस्था को भुगतान किया जायें, कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक न होने पर कार्यदायी संस्था का भुगतान न किया जाये तथा उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के शेष बचे दिनों में सभी विभाग अपने लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें।
          बैठक के पूर्व मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत दर्जी ट्रेड के 10 लाभार्थी स्वाति, शैलू सोनकर, अनामिका शुक्ला, दरक्शा, रेनू, शीबा फातिमा, तेजस्वी सिंह, अनीता वर्मा, श्रद्धा बाजपेयी एवं नेहा को टूल किट वितरित किया गया।
          इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, मा0 सलोन विधायक अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, डीएफओ प्रखर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!