56 घरों पर प्रशासन की नोटिस लगने पर गृहस्वामियों में हड़कंप मचा
हर पल निगाहें ब्यूरो
हरचंदपुर रायबरेली -जनपद इंटर कॉलेज के समीप स्थित तालाब की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये मकानो पर बुलडोजर का खतरा मंडराया न्यायालय के आदेश पर 56 घरों पर नोटिस चस्पा की गई वही 15 दिनों में स्वता कब्जा हटाने की सख्त चेतावनी भी दी गई भूस्वामियों में शासन की कार्यवाही पर हड़कंप मचा।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रघुवीरगंज बाजार कडौरा में जनपद इंटर कॉलेज के पीछे तलाबी भूमि गाटा संख्या 672/0.992 हेक्टेयर भूराजस्व अभिलेखों में तलाबी भूमि दर्ज है तालाबी भूमि के समीप लगभग 50 वर्षों से स्थानीय लोगों ने मकान बना रखे हैं इन अवैध निर्मित मकानो को तालाबी भूमि से हटाने के लिए कंडौरा गांव के राजेंद्र ने माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया था आदेश के परिप्रेक्ष्य में न्यायालय तहसीलदार सदर न्यायिक के आदेश पर प्रबंधक समिति के सचिव व लेखपाल
अंकित सिंह ने तालाब की भूमि पर कब्जा करने वाले घरों में नोटिस चस्पा करने का अभियान चलाते हुये 56 घरों में नोटिस चस्पा करते हुए उन्हें 15 दिन का प्रशासन द्वारा समय दिये जाने की बात कही अगर निर्धारित समय-सीमा के अंदर अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर कार्यवाही लिए तैयार रहें जिसका खर्च भी प्रशासन वसूलेगा।
प्रशासन की इस कार्यवाही से लोगों में अफरा तफरी के साथ हड़कंप मच गया है। क्या योगी सरकार इन भूस्वामियों को बुलडोजर कार्यवाही से राहत दे पायेगी?
