जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 15 जनवरी तक दें: नगर मजिस्ट्रेट

जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 15 जनवरी तक दें: नगर मजिस्ट्रेट

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली : जिला मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर के आदेशानुसार 03 अगस्त 2025 को समय 05ः00 बजे दुर्घटनाकारी निगम बस, प्रयागराज क्षेत्र प्रयागराज डिपो की निगम बस सं-यूपी-78 केटी-0416 से निगम बस से आगे चल रहे ट्रक पीबी 11 डी०ए० 1367 द्वारा अचानक ब्रेक ले लिये जाने के कारण अंजनी कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 प्रताप नारायण शुक्ला निवासी अंधियारी लालगोपालगंज, प्रयागराज की मृत्यु हो गयी व अमरेश पता पूरे भीम अरखा रायबरेली, आकांक्षा सिंह पत्नी अमित पता-सी 390/5 इन्द्रा नगर रायबरेली, आशुमान पुत्र शशिभूषण पता इटावा अहुह घौरीचौरा गोरखपुर, सिद्दीकी पुत्र सब्बीर पता बगी पुरानागंज रामपुर, गुलफाम पता तिलहर कच्ची गजीद के पास शाहजहों, राम दुलारे पुत्र स्व0 मेवालाल पता बादलपुर प्रयागराज घायल हो गये है, के संबंध में है। जिसकी जी०डी० क्रमांक 328/2025 थाना मिल एरिया दिनांक 03.08.2025 अंकित है। उक्त प्रकरण की विधिवत जांच हेतु जांच उ०प्र० मोटरगाड़ी कराधान नियमावली 1998 के नियम 30 व 31 के अन्तर्गत जाँच करने हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जिसकी जांच नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार द्वारा की जा रही है।
          नगर मजिस्ट्रेट ने कहा है कि इस घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य देना हो अथवा कोई जानकारी देनी हो तो वह नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय/कार्यालय में 31 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 के मध्य किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 11ः00 बजे से 02ः00 बजे के मध्य कार्यालय उपस्थित आकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!