शहीद स्मारक पर सीडीओ व गणमान्य जनों द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

शहीद स्मारक पर सीडीओ व गणमान्य जनों द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली :   मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने मुंशीगंज स्थल शहीद स्मारक में आयोजित शहीद श्रद्धांजलि समारोह के अवसर शहीदों के प्रति शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम 07 जनवरी 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों की याद में आयोजित किया जाता है।
          मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सई नदी के पुनीत तट पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किसानों ने एक बड़ा आन्दोलन किया जिसमें कई किसान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमारे पूर्वजों के अथक संघर्षाे के बाद मिली है। हम सभी को इसका महत्व समझना चाहिए। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हम सबको समझनी चाहिए। हमें अपने पूर्वजों द्वारा दिये गये बलिदान का सम्मान करना चाहिए।  
          उन्होंने कहा कि किसानों ने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों का बलिदान किया, पीढ़ियों तक हमें उनका बलिदान प्रेरणा देता रहेगा, यह बलिदान साधारण बलिदान नहीं इसको हमे भुलना नही चाहिए। हमे आपनी आने वाली पीढ़ियों को भी बताना होगा जिससे वह भी प्रेरणा ले और शहीदों को नमन कर अपनी अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी अवगत करायें। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिवारिकजनों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारिकजनो से मिलकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर वृक्षारोपण भी किया गया तथा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए, जिसका प्रतिभागियों द्वारा अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
          इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, उपजिलाधिकारी सचिन यादव, परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा व अध्यक्ष जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अनिल कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष शिव बाबू शुक्ला, जी0सी0 सिंह चौहान सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी आदि लोग उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!