डीएम ने निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कर मतदाता पंजीकरण का किया शुभारम्भ
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025-26 के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जनपद में अवस्थित 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 177-बछरावां (अ०जा०) 179-हरचन्दपुर, 180-रायबरेली, 181-सलोन (अ०जा०), 182-सरेनी एवं 183-ऊँचाहार के मतदेय स्थलों पर निर्वाचनक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया।
इसी क्रम में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। आई0टी0आई0 की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 05 छात्राओं को फार्म-06 प्रदान कर मतदाता पंजीकरण का शुभारम्भ किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त कार्य ससमय पूर्ण किये गये है। इसी क्रम में आज जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचनक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कर मतदाता पंजीकरण का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी युवा है जिन्होंने 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वह सभी अपना मतदाता पंजीकरण अवश्य कराये, आज का युवा हमारा भविष्य है। इसलिये मतदाता, पंजीकरण कराकर अपने मताधिकार को सुरक्षित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी विवेक राजपूत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, तहसीलदार सदर आकृति श्रीवास्तव, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
