शिव फाउंडेशन द्वारा ब्लड डोनेशन एवम कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली -शिव फाउंडेशन द्वारा लालगंज के निराला नगर के भारत हॉस्पिटल में नए वर्ष के उपलक्ष्य में स्वेच्छिक ब्लड डोनेशन कैप का आयोजन किया गया ,जिसमे 11 लोगो ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया ताकि जरूरत मंद को ये ब्लड इस्तेमाल किया जा सके ब्लड डोनेट करने वाले युवा साथियो को संस्था शिव फाउंडेशन द्वारा प्रशासित्र पत्र भी दिए गए शिव फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉक्टर शिवम मौर्य ने बताया कि हमारी संस्था पिछले दो वर्षों से लगातार सामाजिक कैंप जैसे स्वास्थ्य शिविर , नेत्र शिविर, पौधारोपण ,अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फल वितरण जैसे कार्यक्रम को आयोजन पिछले 2 वर्षों से लगातार कर रही है ,शिव फाउंडेशन के संरक्षक डॉक्टर कदीर अहमद द्वारा आये हुए असहाय लोगो को इस हाड़ कपाऊ ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बलों का वितरण किया गया ।
इस मौके पर डॉक्टर इफ्तेखार अहमद, गुफरान, शिवम कुशवाहा, अनिल सोनकर , समाज सेवी राजेश फौजी, डॉक्टर कफील अहमद, महेश मौर्य, दानिश आदि लोग उपस्थित हुए ।
