डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का आयोजन
हर पल निगाहें ब्यूरो
ऊंचाहार, रायबरेली -डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी ऊँचाहार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा जोहरी द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भारतीय राजनीति के ‘अजातशत्रु’ कहे जाने वाले श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा रचित कविताओं का सस्वर पाठ किया गया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा जोहरी ने अपने उद्बोधन में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।
