जनपद रायबरेली में अभी तक कुल 837 चयन वेतनमान आदेश हुए निर्गत
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया है कि 14 खण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त पात्र अध्यापकों की सूची के अनुसार 837 पात्र अध्यापकों का चयन वेतनमान का आदेश निर्गत किया गया, जिससे शिक्षको में खुशी की लहर इसी माह उनके वेतन में उक्त आदेश प्रभावी हो जायेगा। उन्होंने बताया कि शेष विकास क्षेत्र से पात्र अध्यापकों के चयन वेतनमान निर्गत करने हेतु अग्रसारित किये जा रहे। मानव संपदा पोर्टल पर प्राप्त होते ही आदेश निर्गत कर दिया जायेगा। उक्त आदेश पूर्व में मैनुवल होते थे जिससे आदेश निर्गत होने में अधिक समय लगता था।
