निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र हरचंदपुर में आयोजित किया गया
हर पल निगाहें ब्यूरो
हरचंदपुर, रायबरेली -निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र हरचंदपुर में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन के बाद आए हुए अभ्यागतों का स्वागत कार्यक्रम की आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी हरचंदपुर अश्विनी कुमार गुप्ता द्वारा किया गया किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अर्चना वर्मा प्रतिनिधि बाल विकास परियोजना अधिकारी हरचंदपुर रही। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बृज किशोर ने किया।
स्कूल रेडीनेस एवं बाल वाटिका संचालन के संबंध में सियाराम सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय मदनटूसी, आशुतोष सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय सलेमपुर एआरपी संतोष कुमार एवं एआरपी पंकज कुमार द्वारा विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
सभी संकलन से आए हुए कक्षा एक व दो के निपुण बच्चे एवं बाल वाटिका के 50 बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षण सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा की बछिया द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में टीएम गैलरी का अवलोकन भी मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी कोलोकेटेड आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री एवं को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्र के नोडल शिक्षकों एवं सभी नोडल संकुल शिक्षकों एवं अभिभावकों तथा सभी एआरपी ने प्रतिभाग किया किया।
