बिरला कॉरपोरेशन ने गर्भवती माताओं को दी मच्छरदानी
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली -बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड यूनिट रायबरेली के समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वास संस्थान रायबरेली द्वारा संचालित परियोजना के अंतर्गत अमावा ब्लाक की आंगनबाडियों में संचारी रोग से बचाव हेतु इस वर्ष 300 गर्भवती एवं धात्री महिलावों को मच्छरदानी वितरण करने का लक्ष्य लिया गया। इसी क्रम में ग्राम सरावा के आंगनबाड़ी प्रथम तथा द्वितीय में मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम किया गया। बिरला कॉरपोरेशन क्षेत्र में इस तरह के कई कार्य कर रहा है जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार परख अनेकों प्रकार की गतिविधि के दौरान आज के इस कार्यक्रम मे आईसीडीएस विभाग से उपस्थित सीडीपीओ रेनू शुक्ला द्वारा सरावां प्रथम तथा द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को मच्छरदानी वितरित की गई। रेनू शुक्ला जी ने बिरला की सराहना करते हुए कहा कि बिरला अमावां ब्लॉक के कई आंगनबाड़ियों में कार्य कर रहा है जो की आईसीडीएस विभाग को सहयोग प्रदान करता है और आम जनमानस को भी लाभ प्राप्त हो रहा है इस कार्यक्रम मे बिरला कॉरपोरेशन से विश्वजीत साहो ,रंजीता सिंह विश्वास संस्थान से विकास बाजपेई एवं प्रशांत की उपस्थिति रही ।
