पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक वृक्षारोपड़ – अनुपम शौर्य

पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक वृक्षारोपड़ – अनुपम शौर्य

ओपी यादव के 72वें जन्म दिवस पर रोपे गये 72 पौधे

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली-सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव का 72वाँ जन्म दिन पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया।  

इस अवसर पर एडीआर कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर, मा. उच्च न्यायालय लखनऊ परिसर सहित रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ के विभिन्न गाँवों में आम, नीम, जामुन, पीपल, बरगद, अशोक, अमरूद, सहजन, पाकर, कदम्ब, चितवन, बैटलपाम, शरीफा, मुसम्मी, अनार व मेडीसिन के 72 पौधे रोपित किए गए।  इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव/ अपर जिला जज ने कहा कि पर्यायवरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपड़ आवश्यक है, सभी को ओपी यादव से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक/पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि ओपी यादव को संघर्ष व संस्कार विरासत में मिले हैं, इनके बाबा सद्धू प्रसाद यादव, दादी श्रीमती इंदिरा यादव, माँ श्रीमती उमराई यादव, पिता बद्री प्रसाद यादव, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे।

  सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर बाजपेयी ने कहा कि ओपी यादव सन् 1970 से लगातार अपनी आयु की संख्या के सापेक्ष संख्या में जन्मदिन पर वृक्षारोपड़ करते हैं, जो एक पुनीत कार्य है।

  उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने के कारण ओपी यादव 82 बार जेल गये, 75 मुकदमें समाप्त हो गए, 7 मुकदमें अभी चल रहे हैं।  जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव, देशराज यादव, वीरेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव, भाई लाल यादव, अरूण प्रकाश यादव, अरविन्द बाजपेयी, रामशंकर वर्मा, सौरभ सिंह यादव, राजेश यादव, गुड्डू निर्मल, रामकेश यादव, श्वेब खान, दिनेश कुमार, चौधरी सुरेश निर्मल, नीलेश यादव, रामकुमार नेता, रामचंदर यादव, पप्पू यादव, जीतू यादव, राधेश्याम यादव, ममता यादव, राजेन्द्र यादव, सुनीता यादव, मो0 फैसल भाव, अंकित यादव, बाबूलाल, महासुख चौधरी, संदीप यादव, नरसिंह, पवन कुमार यादव, देवनारायन पाल, आशीष पाण्डेय, आरपी सिंह, सुरेन्द्र यादव, उमेश सिंह यादव, छेदी लाल यादव, लालू विमल, उमानाथ पाल, अरविन्द यादव, एजाज अहमद, साहिब, राजकुमार, हेमंत कुशवाहा, कौशलेन्द्र तिवारी, अनिल यादव, हेमंत यादव, पवन यदव, रामशरन यादव, सुषमा, बी.डी. चौधरी, चौ0 चक्रपाणि, अब्दुल अहद, कमलेश चोधरी, मोनी मौर्या, बेनी लाल निषाद, रामरतन यादव, विनोद यादव, धमेन्द्र यादव, राम प्रसाद यादव, राजेन्द्र प्रधान, प्रेमशंकर यादव, राम अवध यादव, शैलेन्द्र, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अनुज यादव, धर्मेश लोधी, मुकेश बाजपेयी आदि लोगों ने वृक्षारोपड़ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।  सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सुरेश यादव ने केक कटवाकर तो आलोक विक्रम सिंह ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की।

  शुभचिन्तकों ने फूलमालाओं से लाद दिया एवं जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!