अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वावधान में ललितपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ
ललितपुर – अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वावधान में ललितपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
इस गरिमामयी अवसर पर संगठन विस्तार, सामाजिक समरसता एवं समाजहित के मुद्दों पर सार्थक संवाद हुआ। सम्मेलन के दौरान नवीन पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी भेंट किए गए।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री माननीय गंगाचरण राजपूत के साथ में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं डिबाई विधायक माननीय चंद्रपाल सिंह,प्रदेश अध्यक्ष माननीय साहब सिंह राजपूत , प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं अमांपुर विधायक माननीय हरिओम वर्मा, माननीय जवाहर सिंह राजपूत विधायक गरौठा झांसी, जगदीश सिंह राजपूत , श्री रमेश सिंह राजपूत, श्रीमती ज्योति राजपूत , गंधर्व सिंह राजपूत प्रदेश मंत्री, जिला अध्यक्ष झांसी मनोहर सिंह राजपूत , जिला अध्यक्ष ललितपुर भारत सिंह राजपूत सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधु सशक्त उपस्थिति में रहे।
सभी महानुभावों ने संगठन की मजबूती और समाजहित के लिए अपने विचार साझा किए और समर्पण भाव से एकजुट रहने का संकल्प दोहराया।
