डी०डी०ओ० ने वि० ख० अमावा में वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया

डी०डी०ओ० ने वि० ख० अमावा में वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली-वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अन्तर्गत विकास खण्ड अमावां की ग्राम पंचायत बूढ़नपुर में निर्मित मनरेगा ग्राम वन में अरूण कुमार जिला विकास अधिकारी/ उपायुक्त (श्रम, रोजगार) द्वारा पौध रोपण कर ग्राम वन में वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अरूण कुमार जिला विकास अधिकारी द्वारा बरगद के वृक्ष का रोपण किया गया। मौके पर उपस्थित समस्त मनरेगा श्रमिक, समूह की दीदीयों तथा सामुदायिक सहयोग से ग्राम वन में सहजन, आम, बकेन, आंवला, बरगद, अमरूद अर्जुन, अकरेशिया, कंजी आदि प्रजाति के कुल 600 वृक्ष रोपित किये गये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी द्वारा समूह की दीदीयों व आवास के लाभार्थियों को 2-2 सहजन के वृक्षों का वितरण किया गया एवं वहां उपस्थित ग्रामवासियों को एक पेड़ मां के नाम रोपण हेतु दिये गये। मौके पर उपस्थित सन्दीप सिंह खण्ड विकास अधिकारी अमावां द्वारा बताया गया कि, अमावां में कुल 118986 वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। जिसमें 03 ग्राम वन, 22 अमृत सरोवर, सहजन, पंचवटी, हरीशंकरी, बाल वाटिका, विद्यालयों में वृक्षारोपण के रूप में विभिन्न स्थलों पर वृक्षा रोपण कार्य किया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के 162 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 650 लाभार्थियों तथा जीरो पावर्टी के गरीबतम परिवारों को 2-2 सहजन के वृक्ष रोपण हेतु दिये गये। मौके पर विकास खण्ड के समस्त अधिकारी / कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!