एलएलबी प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश में टॉपर बनी यशांशी अवस्थी लगा बधाईयों का ताता
हर पल निगाहें ब्यूरो
हरचंदपुर-रायबरेली -विधि स्नातक की प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश मे टॉप रैकिंग करने वाली मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी यशांशी अवस्थी बनी।
हरचंदपुर कस्बे के मेडिकल स्टोर संचालक आशीष अवस्थी की होनहार पुत्री यशांशी अवस्थी ने 13 जून को इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी की प्रवेश परीक्षा दी थी जहां उसे 300 के सापेक्ष 196 अंक हासिल करके प्रदेश में प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके ब्लॉक क्षेत्र के साथ जिले को गौरवान्वित किया है।
अब वह कानून के क्षेत्र में धमाल मचायेगी।
प्रवेश परीक्षा टॉप करने पर स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह व्यापारियों में अनूप अवस्थी, आलोक सिंह बाबा, सतीश मिश्रा, हिमांशु सिंह, विक्रम चौरसिया, आयुष अवस्थी आदमी इस व्यक्ति की पुत्री की मां सुधा अवस्थी को माला भेंटकर सम्मानित किया।
