व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती

व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती

हर पल निगाहें ब्यूरो 

रायबरेली-राज्य कर विभाग के तत्वाधान में दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक केंद्र रतापुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित व भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के दानवीर भामाशाह जयंती के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को भी एलईडी स्क्रीन पर देखा गया।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने  इस अवसर पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह ने जिस तरह महाराणा प्रताप की सहायता कर देश भक्ति का परिचय दिया। उसी प्रकार हमारे व्यापारी भाई अपनी मेहनत की कमाई का कर देकर देश,राज्य, और जनपद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने दानदाताओं और करदाताओं को आधुनिक भामाशाह कह कर संबोधित किया। राष्ट्र निर्माण में करदाताओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। यदि व्यापारियों को किसी प्रकार की भी समस्या हो तो उसके लिए तत्काल प्रशासन से संपर्क कर सकते है। प्रशासन उनके व्यापार को सुरक्षा उपलब्ध कराएगा। संस्कृति विभाग ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल अतुल गुप्ता, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष उदित आजाद, लघु उद्योग भारती जिलाध्यक्ष राजकमल आजाद, प्रदेश महासचिव सुरेश गुप्ता, अध्यक्ष प्रदेश व्यापार मंडल चौहान गुट जी सी चौहान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर सीडीओ अर्पित उपाध्याय,एडीएम (प्रशासन) सिद्धार्थ के  अतिरिक्त वाणिज्य कर और सांस्कृतिक विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!