जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुआ किसान पंचायत का आयोजन
हर पल निगाहें ब्यूरो
हरचंदपुर रायबरेली- डिघौरा स्थित बड़े बाबा राजामऊ रजबाहा की पटरी पर क्षेत्रीय किसानो के द्वारा सफाई न होने से सैकड़ो किसानो ने सांकेतिक प्रदर्शन किया मौके पर नायब तहसीलदार मंजरी सिंह व सिचाईं विभाग की अधिकारियों ने चौबीस घंटे के अन्दर सफाई कराकर पानी छोड़ने का आश्वासन दिया इस समस्या से जोहवा हिसार,स्योठी,दतौली,बरगदहा,अंगूरी,खिरिजपुर करौंदी,रहवा,अचलेश्वर सहित दर्जनों से अधिक गावों की धान की फसल प्रभावित हो रही है ।
जि.प.स. राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा यह सिर्फ हर गांव से प्रतिनिधि बुला कर किसान पंचायत हुई थी अगर किसानो की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द हजारों किसानो द्वारा मुख्यालय में आंदोलन किया जाएगा ।
